बिहार में शिक्षक से जबर्दस्ती शादी, रोते हुए अपनी दुल्हनियां को आशीर्वाद देने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Bihar News: दरभंगा से एक अजीबो गरीब खबर आ रही है, जहां पर कुछ लोग जबरदस्ती एक शिक्षक की शादी करायी जा रही है. शिक्षक ने अपनी होने वाल पत्नी को रोते हुए आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे है. इस घटनाक्रम का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | April 10, 2025 8:05 PM
feature

Bihar News: दरभंगा के जमालपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय ढंगा के अपहृत शिक्षक राकेश यादव पकरौआ शादी कर दिया गया है. इस पूरे घटनाक्रम का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी गणेश यादव की पुत्री से जबरदस्ती शादी करते हुए फ़ोटो सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वायरल फोटो में शिक्षक राकेश यादव के हाथों जबदस्ती वरमाला थमाते हुए दो युवक दिखाई दे रहे है, तो दूसरी तस्वीर में दुल्हन बनी लड़की शिक्षक के पैर पकड़ती नजर आ रही है. वहीं कुछ लोग जबर्दस्ती शिक्षक के दोनों हाथों को पकड़कर दुल्हनियां को आशीर्वाद दिलवाते नजर आ रहे है. इसके बाद वाली तस्वीर में एक महिला दोनों को माथे पर हाथ रखकर आशीर्वाद दे रही है, जबकि पूरे तस्वीरों में मास्टर साहब मुहं लटकाए हुए नजर आ रहे है. इनके चेहरे से रौनक साफ तौर पर गायब नजर आ रहा है.

अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

बतादें की बुधवार की सुबह शिक्षक राकेश यादव अपने घर सुघराइन से स्कूल जाने के क्रम में गणेश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ उनके भाई सतीश कुमार यादव ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया था, जिसकी विषय में हमारे जीजा अशोक कुमार यादव ने जब आरोपियों से बात की उन्हें शादी से रोके जाने पर जान से मारने तक की धमकी दी गई थी. जिसके बाद उन्होंने जमालपुर थाना में छह लोगों बबलू यादव, अनिल यादव, गणेश यादव, दिनेश यादव, सुनील यादव सहित नरेश यादव के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

सोशल मीडिया पर वायरल

इधर शिक्षक के भाई सतीश कुमार ने बताया की मेरे भाई का जबरदस्ती शादी करके फ़ोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. हमलोग भी सोशल मीडिया के माध्यम से जाने है कि हमारे भाई की शादी गणेश यादव की पुत्री से कर दी गई है. इधर फ़ोटो वायरल होने के बाद जमालापुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार का फोन आया था. थाने पर बुलाया गया है. आगे देखिए क्या होता है.

Also Read: Road Accident: दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर भीषण हादसा, ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version