दरभंगा बाल सुधार गृह में नाबालिग की मौत, अपहरण मामले में बंद था किशोर
Bihar News: दरभंगा में अपहरण के आरोप में बंद एक 16 साल के किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला रविवार को लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह का है.
By Rani | August 3, 2025 4:01 PM
Bihar News: दरभंगा में अपहरण के आरोप में बंद एक 16 साल के किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला रविवार को लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह का है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे बाल सुधार गृह के अन्य बच्चों ने हाउस फादर मदन प्रसाद को इसकी सूचना दी कि किशोर बाथरूम में गिरा है. सूचना पाकर सुधार गृह के कर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि दिलखुश बाथरूम में गिरा है. उसे तुरंत आनन-फानन में उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जानकारी मिली है कि जब बच्चों ने सुधार गृह के कर्मियों को आवाज देकर सूचना दी तब दिलखुश जीवित था और उसको अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही लहेरियासराय थाने की पुलिस बाल सुधार गृह पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मां की मदद से अपहरण का था आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहेड़ा थाना इलाके के नाबालिग के बड़े भाई ने थानाध्यक्ष को आवेदन दिया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी नाबालिग बहन का अपहरण आरोपी ने अपनी मां की मदद से 27 जून की रात 12 बजे किया था.
काफी खोजबीन के बाद जब बहन की जानकारी नहीं मिली तो थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. नाबालिग को इसी मामले में पकड़ कर बाल सुधार गृह भेजा गया था. थानाध्यक्ष अमीत कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल अन्य बच्चों व कर्मियों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.