Bihar News: दरभंगा में DTO ऑफिस की गाड़ी 30 फ़ीट गहरी खाई में गिरी, एक अधिकारी की मौत

Bihar News: दरभंगा में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में DTO कार्यालय में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी जान चली गई.

By Anshuman Parashar | July 1, 2025 9:43 AM
an image

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार सुबह NH-27 पर एक भयानक सड़क हादसे में DTO कार्यालय में तैनात प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मब्बी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उस वक्त हुई जब बोलेरो वाहन को पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी.

30 फीट खाई में जा गिरी बोलेरो, CCTV खंगाल रही पुलिस

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले एक खड़ी गाड़ी से टकराई और फिर सड़क किनारे से करीब 30 फीट नीचे खाई में पलट गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच में जुटी है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और पूरे हादसे की सच्चाई सामने लाई जा सके.

घायलों की हालत नाजुक, DMCH में इलाज जारी

हादसे में मुन्ना कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बोलेरो में मौजूद अजय कुमार और रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आनन-फानन में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Also Readबिहार के इस जिले में चल रहा था नकली शराब का गोरखधंधा, भारी मात्रा में स्प्रिट और नकली पैकिंग सामग्री बरामद

समस्तीपुर के खोरी गांव के रहने वाले थे मृतक अधिकारी

जानकारी के अनुसार, मृतक मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव के निवासी थे. जिला प्रशासन ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. वहीं, दरभंगा के मोटरयान निरीक्षक सतीश कुमार ने कहा कि जांच जारी है और अभी हादसे के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं.

रिपोर्ट – सुजीत पाठक, मोतिहारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version