बेंगलुरु से दरभंगा वाली स्पाइसजेट का विमान रद्द,यात्रियों ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर किया हंगामा

Bihar News: बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की SG 327 उड़ान को अचानक रद्द कर दिए जाने से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जबरदस्त हंगामा किया.

By Anshuman Parashar | December 14, 2024 6:17 PM
feature

Bihar News: बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की SG 327 उड़ान को अचानक रद्द कर दिए जाने से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जबरदस्त हंगामा किया. बताया जाता है कि बेंगलुरु से विमान समय पर न आने के कारण दरभंगा जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस कारण दोनों दिशा की उड़ानों के यात्री परेशान हो गए और हंगामा करने लगे.

तकनीकी खराबी के कारण उड़ान रद्द हुई

स्पाइसजेट के अधिकारियों ने यात्रियों को सूचित किया कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान रद्द कर दी गई है. जब यात्रियों ने कंपनी से वैकल्पिक विमान की मांग की, तो अधिकारियों ने इसे अस्वीकार कर दिया. इस पर यात्री और भी उत्तेजित हो गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए गुस्से में हंगामा करने लगे.

ये भी पढ़े: बिहार पुलिस में 25,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू, जानें पूरी डिटेल

उड़ान रद्द होने से यात्री हुए परेशान

यात्रियों का कहना था कि उन्हें दरभंगा जाने के लिए बहुत जरूरी काम था, इसलिए वे किसी भी हाल में उड़ान की व्यवस्था चाहते थे. कई यात्रियों ने अधिकारियों से बार-बार अनुरोध किया, लेकिन कंपनी ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. यात्रियों ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही से उनकी यात्रा की योजनाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं और उनके महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा आई.

इस घटना के बाद एयरलाइन की ओर से किसी भी प्रकार की स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई, जबकि यात्री अब इस मामले में उचित मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version