Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अतरवेल-भरवाड़ा पथ पर मंगलवार की देर शाम भरवाड़ा में घोरदौड़ तालाब के सामने अज्ञात बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बलिया निवासी नीतीश कुमार को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने उसकी हालत गंभीर बताई है. बताया गया है कि युवक बाइक से भरवाड़ा की ओर जा रहा था, इसी दौरान बेलगाम आ रहे वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. इसके बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से सिंहवाड़ा की ओर भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की तहकीकात शुरू कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें