Darbhanga News: घर में घुसकर की मारपीट व छिनतई, पीड़ता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Darbhanga News:बिरदीपुर निवासी मो. रमजानी की पुत्री अजमेरी खातून ने सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PRABHAT KUMAR | June 11, 2025 9:53 PM
an image

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. बिरदीपुर निवासी मो. रमजानी की पुत्री अजमेरी खातून ने सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि बगलगीर अब्दुश सलाम, मो. कलाम व मो. इसरार सहित उसके परिवार के सदस्यों ने ईर्ष्या के कारण नाम लेकर गाली देते रहते हैं. विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट करते हैं. इसे लेकर पूर्व में पंचायती के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया, परंतु वे लोग नहीं माने. गत छह जून की दोपहर दो बजे घर में लेबर लगाकर सीढ़ी बनवा रही थी, इस क्रम में मो. शाहनवाज, मो. सरफराज, मो. इशरार दरवाजा पर आकर गाली देने लगे. मना किया तो अब्दुश सलाम, नासरीन परवीन, बेगम खातून, रूबी परवीन, मो. इरफान, मो. इन्तखाब, मो. इस्तियाक पहुंच गये. शाहनवाज ने बाल पकड़ कर खींच लिया. घसीटकर पटक दिया. गले से चांदी की सिकड़ी नोच लिया. मारने लगा. चिल्लाने पर बेटी व मेरे परिवार के सदस्य बचाने आये तो आरोपितों ने उसे भी मारकर लहूलुहान कर दिया. घर में घुस कर तोड़फोड़-लूटपाट करने लगे. घर से कीमती सामन उठाकर ले गए. हल्ला पर ग्रामीण इकठ्ठा हुए. बीच-बचाव कर जान बचायी. सिंहवाड़ा अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version