दरभंगा में शादी के चौथे दिन ही दुल्हन का अपहरण, मायकेवालों ने दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी

Bride kidnapped: इस मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. दुल्हन की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

By Ashish Jha | March 6, 2025 5:35 AM
feature

Bride kidnapped: दरभंगा. सिंहवाड़ा के स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के चौथे दिन ही दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया है. मामले को लेकर दुल्हन की मां की ओर से सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में सनहपुर के निवासी 27 वर्षीय अनिल कुमार, उसके पिता सुरेंद्र भगत और मां मीना देवी का नाम शामिल किया गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

शादी के बाद पहली बार ससुराल आया था दूल्हा

दर्ज प्राथमिकी में दुल्हन की मां ने कहा है कि उन्होंने अपनी लड़की की शादी हायाघाट थाना क्षेत्र की एक गांव में की थी. शादी के बाद लड़की की विदाई हो गयी. वहीं चौठारी के दिन दूल्हा-दुल्हन वापस लौटे. इसी बीच आरोपितों ने दुल्हन को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया. दुल्हन के परिजनों ने बताया कि अपहरण करने वाले दस हजार रुपये की नगद राशि, एक लाख 80 हजार रुपये के सोने के आभूषण और 23 हजार रुपये के चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए.

दूल्हन की बरामदगी के लिए पुलिस सक्रिय

घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने जानकारी दी कि लड़की की मां ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी हायाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक से की थी. दुल्हन की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहरहाल दुल्हन के अपहरण ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version