Darbhanga: मिथिला विश्वविद्यालय ने 15 अगस्त तक अंगीभूत कॉलेजों से मांगा बजट

लनामिवि ने सभी अंगीभूत कालेजों को वित्तीय वर्ष 2026-27 का समेकित बजट प्राक्कलन तैयार कर 15 अगस्त तक लेखा शाखा में उपलब्ध कराने को कहा है.

By RANJEET THAKUR | August 1, 2025 8:53 PM
an image

दरभंगा. लनामिवि ने सभी अंगीभूत कालेजों को वित्तीय वर्ष 2026-27 का समेकित बजट प्राक्कलन तैयार कर 15 अगस्त तक लेखा शाखा में उपलब्ध कराने को कहा है. प्रधानाचार्य के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में वित्तीय 2025-26 के लिए दिए गए निर्देश के अनुरूप वार्षिक बजट तैयार किया जाना है. महंगाई भत्ता 62 प्रतिशत तथा वार्षिक वेतन वृद्धि, चिकित्सा भत्ता, आवास भत्ता एवं परिवहन भत्ता की गणना के आधार पर बजट तैयार करना है. बजट का निर्माण पीवीसी द्वारा सातवें वेतनमान में निर्धारित वेतन-बिंदु के आधार पर किया जायेगा. कहा है कि व्यक्तिगत अभिरुचि लेकर अपने कालेज का बजट एमएस एक्सल में हार्ड कॉपी एवं साफ्ट कॉपी अर्थात पेन ड्राइव में बजट शाखा में जमा करावें.

तीन विषयों में नामांकन को लेकर सात कॉलेजों में कर सकेंगे आवेदन

लनामिवि के स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) में नामांकन के इच्छुक छात्र- छात्रा अन्य विषयों में सभी कॉलेज सहित जंतुविज्ञान, इतिहास एवं हिंदी में सात कॉलेजों के लिये पांच अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. जंतुविज्ञान, इतिहास एवं हिंदी विषय में आवेदन के लिये सात कालेज की सूची जारी की गयी है. इसमें आरके मिश्रा कॉलेज, चंदौना, राजमाता डॉ संगीता राय डिग्री कॉलेज बड़की रजवा हसनपुर समस्तीपुर, हरि आनंद कॉलेज अंकौर, बेनीपट्टी मधुबनी, वासुदेव रामकिशोर चौधरी कॉलेज जितवारपुर कुम्हरिया मुसरीघरारी समस्तीपुर, भारद्वाज कॉलेज शकरपुर हसनपुर रोड समस्तीपुर, लूटन झा कॉलेज ननौर मधुबनी एवं एसके कॉलेज थतिया समस्तीपुर का नाम शामिल है. इसके अलावा अन्य कालेजों में जंतुविज्ञान, हिंदी एवं इतिहास विषय में तीसरे चरण के तहत नामांकन के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इससे संबंधित पत्र डीएसडब्लू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने शुक्रवार को जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version