Darbhanga News: बेनीपुर. मुख्य बाजार की सड़कों पर वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण उत्पन्न जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी के प्रयास से ढाई साल से चल रहे बाइपास रोड निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग के सुस्त रवैये के कारण आज तक अधर में अटका हुआ है. सड़क निर्माण की समय-सीमा समाप्ति के 15 माह बीत जाने के बावजूद यह पूर्ण नहीं हो सकी है. विदित हो कि अनुमंडल के मुख्य बाजार की सड़कों पर वाहनों के बढ़ते दबाव से उत्पन्न जाम की समस्या से निजात के लिए जरिसों चौक से भारत चौक तक बाइपास सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. इसकी कार्य समाप्ति की तिथि भी 24 मार्च 2024 निर्धारित थी, लेकिन पथ निर्माण विभाग व निर्माण एजेंसी आस्था एंड सौम्या कंस्ट्रक्शन की उदासीनता के कारण अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. विदित हो कि विधायक प्रो. चौधरी के प्रयास से 17 करोड़ की लागत से बाइपास सड़क निर्माण प्रारंभ किया गया था. इधर सड़कों पर बढ़ते वाहनों के दबाव से सड़क जाम की समस्या दिनानुदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है. इस दिशा में प्रशासन संजीदगी नहीं दिखा रहा है. मालूम हो कि बाइपास का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से बहेड़ी, सहरसा, बिरौल, घनश्यामपुर, गौड़ाबौराम से आने वाले भारी वाहन बेनीपुर मुख्य बाजार में प्रवेश करने के बजाय भाया जरिसों चौक निकल जाते और बेनीपुर मुख्य बाजार में जाम से लोगों को निजात मिल जाती. इस संबंध में पूछने पर पथ निर्माण के सहायक अभियंता बिट्टू कूमार ने कहा के निर्माण कार्य में कुछ भू-स्वामियों द्वारा अवरोध किया जा रहा था. इसे जिलाधिकारी के स्तर से सुलझा दिया गया है, परंतु किसी भी भू-स्वामी द्वारा जमीन के कागजात प्रस्तुत नहीं किये जा रहे हैं. इस कारण काम बंद है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला को पुनः लिखा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें