Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को सभी सीओ के साथ डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान तथा पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य की ऑनलाइन समीक्षा की. डीएम ने अभियान के तहत प्राप्त सभी आवेदनों की सतर्कतापूर्वक जांच करने के बाद ही स्वीकृति या अस्वीकृति करने को कहा. बड़े अंचलों से 200 और छोटे अंचलों से 100 पर्चा तैयार कर वितरण के लिए उपलब्ध रखे जाने, 15 अगस्त से पूर्व अनुमंडलवार विशेष शिविर लगाकर वंचित लाभार्थियों के बीच पर्चा वितरण किये जाने, सभी स्वीकृत पर्चों को अभिलेख के रूप में सुरक्षित रखे जाने, अभियान को बसेरा पोर्टल पर अपलोड किये जाने, कोई भी आवासीय, जातीय अथवा अन्य प्रमाण-पत्र बिना जांच के जारी नहीं किये जाने, तीन वर्षों से एक ही अंचल में कार्यरत आरटीपीएस कर्मियों का स्थानांतरण का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें