Darbhanga News: दरभंगा. कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान 28 अगस्त को दरभंगा आयेंगे. वे लनामिवि के पीजी संस्कृत विभाग के अधीन संचालित उदयनाचार्य पीठ एवं वीएसजे कॉलेज, राजनगर मधुबनी की ओर से 28 अगस्त को जुबली हॉल में “प्राचीन एवं आधुनिक दण्ड-व्यवस्था : एक विमर्श ” विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. सेमिनार के उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी होंगे. केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के पूर्व कुलपति व वर्तमान में टीपीएस कॉलेज, पटना के प्रधानाचार्य प्रो. तपन शांडिल्य विशिष्ट अतिथि होंगे. उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. नवीन कुमार अग्रवाल सम्मानित अतिथि होंगे. सेमिनार की तैयारी को लेकर शनिवार को संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. सेमिनार के संयोजक प्रो. जीवानन्द झा ने बताया कि उद्घाटन सत्र के साथ दो तकनीकी सत्रों का आयोजन होगा. इसमें श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, दिल्ली की व्याकरण विभागाध्यक्षा प्रो. सुजाता त्रिपाठी तथा बीआर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की संस्कृत प्राध्यापिका प्रो. निभा शर्मा रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लेंगी. विभागाध्यक्ष डॉ महतो ने बताया कि प्रतिभागी 15 अगस्त तक 200 से 300 शब्दों में शोध सारांश तथा 2000 से 2500 शब्दों में शोध पत्र 25 अगस्त तक ई-मेल lnmusnkseminar@gmail.com पर भेज सकते हैं. उच्च स्तरीय शोध आलेखों को प्रकाशित किया जाएगा. आयोजन सचिव डॉ मोना शर्मा ने बताया कि सेमिनार में विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा शिक्षक एवं अन्य के लिए पंजीयन शुल्क क्रमशः 400, 600 एवं 800 रुपए है. सेमिनार के समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया ने बताया कि पंजीयन 28 जुलाई से 20 अगस्त तक होगा.
संबंधित खबर
और खबरें