Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. बड़गांव गांव के गोपालपुर स्थित श्मशान घाट पर सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग प्लांट लगाने का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया बादल सिंह व रौशन यादव के नेतृत्व में सीओ व थानाध्यक्ष को बुधवार को अलग-अलग आवेदन सौंपा है. तत्काल बोरिंग प्लांट निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है. कहा है कि यह श्मशान घाट की जमीन है. महज दो कठ्ठे के इस श्मशान घाट में तीन गांव बड़गांव, गोपालपुर तथा बुचौली के लोग दिवंगत परिजनों का अंतिम संस्कार वर्षों से करते आ रहे हैं. इसके लिए अन्य कोई स्थान नहीं है. श्मशान घाट का आधा से अधिक भाग पहले ही पानी की तेज धारा में कटकर नदी में विलीन हो चुका है. अब कम ही जमीन श्मशान के लिए बची है. इस जमीन पर सिंचाई विभाग के द्वारा बोरिंग का प्लांट लगाने से दाह संस्कार के लिए जमीन ही नहीं बचेगी. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद सिंचाई विभाग ने काम नहीं रोका है. इस संबंध में सीओ राकेश सिंह यादव ने बताया ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में राजस्व कर्मचारी दीपू कुमार ठाकुर को स्थल पर भेजकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया है. आदेश नहीं मानने पर संवेदक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनपने लगा है. आवेदन पर पंसस सुजीत राय, सरपंच प्रतिनिधि संतोष राय, अरुण कुमार राय, पूर्व पंसस मुकेश साह,अखिलेन्दर कुमार सिंह, महाकाल यादव, सोमन राय, रणधीर सिंह, सुरेन्द्र राय, नन्दकिशोर मंडल, संतोष चौपाल, कृष्ण कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह सहित अनेक लोगों के नाम से हस्ताक्षर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें