Darbhanga News: बहादुरपुर. रामनगर आइटीआइ में छात्रों के आंदोलन के बाद बुधवार को कॉलेज प्रशासन एवं प्रधानाचार्य के साथ वार्ता हुई. इसमें प्रतिनियुक्ति छात्र प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी, कृष्ण मोहन तथा 2023-25 सत्र के कई छात्र शामिल थे. इस दौरान प्रशासन ने छात्रों के हित में दो महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इसमें कॉलेज 20 प्रतिशत अटेंडेंस की पूर्ति अपने स्तर से करेगा. जिन छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया था, उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी. अनीश चौधरी ने जानकारी दी कि कॉलेज प्रशासन ने व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए जांच कमेटी गठित करने और दोषियों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी ली है.
संबंधित खबर
और खबरें