Darbhanga News: गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ रखरखाव से ही आमजन को मिलता योजनाओं का समुचित लाभ

Darbhanga News:केवल स्वीकृति व नव निर्माण से ही समस्या दूर नहीं की जा सकती, बल्कि उसका समुचित रख-रखाव एवं निर्माण में गुणवत्ता से ही सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ आम जनता को मिल सकता है.

By PRABHAT KUMAR | June 15, 2025 10:49 PM
an image

Darbhanga News: बेनीपुर. केवल स्वीकृति व नव निर्माण से ही समस्या दूर नहीं की जा सकती, बल्कि उसका समुचित रख-रखाव एवं निर्माण में गुणवत्ता से ही सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ आम जनता को मिल सकता है. ये बातें विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के तहत दो अलग-अलग सड़कों का शिलान्यास करते हुए कही. इस दौरान उन्होंने वार्ड संख्या दो में इंद्रकांत झा के घर से अशोक महतो के घर तक व एसएच-88 से जननायक कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम होते हुए करहरी तक निर्माण होने वाली सड़क की आधारशिला रखी. मौके पर विधायक ने कहा कि दोनों वार्ड की वार्ड सदस्या महिलाएं हैं. बिहार ही ऐसा राज्य है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में स्थानीय निकाय में 50 फीसदी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. इस अवसर पर मुख्य पार्षद मो. अकबाल, उपमुख्य पार्षद राजीव कुमार ठाकुर, पार्षद इंदु देवी, अंगूरी खातून, संजीव कुमार झा, नूनू प्रसाद महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा, प्रेम कुमार झा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version