Darbhanga News: नगर में चार केंद्रों पर इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा दो से
Darbhanga News:इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 02 से 13 मई तक जिले के चार केंद्रों में होगी.
By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 10:58 PM
Darbhanga News: दरभंगा. इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 02 से 13 मई तक जिले के चार केंद्रों में होगी. प्रतिदिन दो पाली में परीक्षा ली जायेगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. परीक्षा में 2209 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. आर्ट्स विषय के 1106, कॉमर्स के 102, साइंस के 999 एवं वोकेशनल के 02 परीक्षार्थी इसमें शामिल हो रहे हैं. एमएल एकेडमी, जिला स्कूल, आरएनएम गर्ल्स हाइस्कूल एवं बंसीदास मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा
केंद्र में इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध
परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन/घड़ी, पेजर, सेल्युलर फोन, एटीएम कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. आदेश का उललंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/आरक्षी एवं सैन्य बल, सरकारी पासधारी, शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी-विवाह के कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के मामले में शिथिल रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.