Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता शशिकांत कुंवर के निधन पर शोक सभा कर न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखा. एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक की अध्यक्षता में वकालत खाना भवन में शशिकांत कुंवर को श्रद्धांजलि दी गयी. एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि शशिकांत कुंवर बिरौल प्रखंड के भैनी गांव के निवासी थे. अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि शशिकांत कुंवर, अरुण कुमार मिश्र उऔर वे एक साथ बार एसोसिएशन के सदस्य बने थे. अधिवक्ताओं के हित के लिए कुंवर सदैव तत्पर रहते थे. लोक अभियोजक अमरेंद्र नारायण झा ने कहा कि कुंवर जी हर दिल अजीज थे. शोक सभा के बाद महासचिव ने न्यायिक कार्य से सभी अधिवक्ताओं के अलग रहने की घोषणा की तथा इसकी जानकारी सभी अदालतों को दी गयी. मुरारी लाल केवट, विजय नारायण चौधरी, सुधीर कुमार चौधरी, विष्णुकांत चौधरी, अनिल कुमार मिश्र, माधव लाभ, अचलेंद्रनाथ झा, संजीव कुमार, युगल किशोर मिश्र, मनीष सिंहा, इरफान अहमद पैदल, रामबृक्ष सहनी, सुनील कुमार सिन्हा आदि ने श्रद्धांजलि दी.
संबंधित खबर
और खबरें