Darbhanga : ब्राह्मणों के प्रति भ्रांति फैलाकर समाज को किया जा रहा गुमराह: संजय

ब्राह्मण फेडरेशन के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आइपीएस अधिकारी संजय झा का डुमरी स्थित सोहन चौधरी के आवास पर शुक्रवार को अभिनंदन किया गया.

By RANJEET THAKUR | June 27, 2025 11:07 PM
feature

बिरौल. ब्राह्मण फेडरेशन के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आइपीएस अधिकारी संजय झा का डुमरी स्थित सोहन चौधरी के आवास पर शुक्रवार को अभिनंदन किया गया. मौके पर झा ने कहा कि भारतीय समाज के निर्माण में ब्राह्मणों की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ब्राह्मणों के प्रति भ्रांति फैलाकर समाज को गुमराह किया जा रहा है, जबकि ब्राह्मणों ने देश की सेवा में हमेशा अपना खून-पसीना बहाया है. उन्होंने फेडरेशन के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में ब्राह्मण समाज को सशक्त बनाने के संकल्प को दुहराया. उन्होंने राज्य से बाहर रहने वाले उद्यमियों से बिहार में उद्योग स्थापित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की अपील की. वहीं फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन झा ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर कर एक सशक्त समाज का निर्माण सभी के सहयोग से संभव है. फेडरेशन के संरक्षक रामनारायण ठाकुर ने कहा कि संगठन ब्राह्मण समाज के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मौके पर जिला महामंत्री कैलाश कुमार चौधरी, रामकुमार मिश्र, दिलीप आचार्य, बालकृष्ण आचार्य, अशोक झा, राजीव चौधरी, बौआनंद चौधरी, इंद्रमोहन चौधरी, शिवकुमार झा, सुमन चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version