Darbhanga News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Darbhanga News:कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ.

By PRABHAT KUMAR | June 24, 2025 10:33 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ. राजस्थान कांग्रेस से आये मुख्य प्रशिक्षक विकास बुडानिया ने कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. मुख्य रुप से संगठनात्मक ढांचे की मजबूती, बूथ स्तर की रणनीति व जनसंपर्क अभियान की तकनीक आदि विषयों पर बताया. साथ ही उन्होंने वर्तमान राजनीतिक माहौल में सोशल मीडिया के प्रभाव की तकनीक को भी बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव को जीतने के लिए संगठन का बूथ स्तर पर मजबूत होना आवश्यक है. देश के निर्माण में कांग्रेस की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान की राजनीतिक माहौल में सभी कार्यकर्ताओं को जनता से संवाद करने और बूथ कमेटी को मजबूत बनाने की जरूरत है. अपने जमीनी अनुभव को साझा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को कांग्रेस की विचारधारा और संविधान की रक्षा की लड़ाई बताया. उन्होंने कांग्रेस की ””””””””माई बहिन मान योजना”””””””” में अधिक से अधिक गरीब जरुरतमंद महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करने का आह्वान किया. सभी कार्यकर्ताओं से वर्तमान सरकार की असफलता और जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच जाकर बताने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान और संचालन प्रतिभा सिंह ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस विधायक बिजेंद्र चौधरी और विधानपरिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा मौजूद थे. कार्यक्रम में एआईसीसी कॉर्डिनेटर बलजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, रामनारायण झा, ई. माधव झा, मो.असलम, जीवन झा, मशकूर उसमानी, मो.नौशाद, शंकर झा, रेयाज अली खां, मिथिलेश चौधरी, रामपुकार चौधरी, मनोज भारती, सितलंबार झा, ख़ादिम हुसैन, धनंजय सिंह, अच्युतानंद ठाकुर, गणेश चौधरी, परमानंद झा, जमाल हसन, भूषण आजाद, जयशंकर चौधरी, सिद्धांत गंगनानी, रतिकांत झा, पंकज चौधरी, प्रिंस परवेज, शिवकुमार ठाकुर, दिलीप कुमार, भूषण आजाद, सादिक आरज़ू, मो.चांद, देवकीनंदन ठाकुर, दिनेश्वर राय, सैय्यद तनवीर अनवर, मीतू कुमारी, मिथिलेश पासवान, खुदादाद अब्दुल अली, नारायणजी झा, हसमत अंसारी, शादाब अतिकी, उदितनारायण चौधरी, बसंत झा, राजा अंसारी आदि ने प्रशिक्षण लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version