Darbhanga News: तेजी से चल रहा एम्स का निर्माण, 2027 तक पूरा होने की उम्मीद: गोपालजी

Darbhanga News:दरभंगा एम्स का निर्माण तेजी से चल रहा है. 2027 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है.

By PRABHAT KUMAR | July 10, 2025 9:59 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एम्स का निर्माण तेजी से चल रहा है. 2027 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है. ये बातें गुरुवार को सांसद गोपालजी ठाकुर ने एम्स के डायरेक्टर डॉ माधवानंद कर सहित अन्य अधिकारियों के साथ एम्स की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद कही. उन्होंने कहा कि एम्स में 750 बेड होंगे. 25 सौ मरीजों के उपचार की क्षमता होगी. साथ ही अगले साल से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो सकती है, जिसमें पहले सत्र में 50 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शुरू हो सकती है. सांसद ठाकुर ने बताया कि दरभंगा एम्स के निर्माण में बिहार सरकार ने 183 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है और बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यह एम्स मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इसका लाभ साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों को मिलेगा. दरभंगा एम्स के निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता का ध्यान रखा जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने भी निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है. ससमय पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version