दरभंगा के शोभन में जल्द शुरू होगा एम्स का निर्माण, बिहार सरकार देगी 150 एकड़ जमीन

दरभंगा में एम्स के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय में शोभन में इसके लिए प्रस्तावित जमीन पर निर्माण की मंजूरी दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है.

By Anand Shekhar | July 26, 2024 7:30 PM
an image

Darbhanga AIIMS: दरभंगा में एम्स का निर्माण बहुत जल्द ही शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शोभन स्थित प्रस्तावित भूमि पर एम्स के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा शोभन-एकमी बाईपास के निकट प्रस्तावित भूमि का 18-19 मार्च 2024 को केंद्र सरकार की तकनीकी टीम ने सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में इस जमीन को एम्स निर्माण के लिए उपयुक्त बताया गया है. इस बात की जानकारी जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य संजय झा ने सोशल मीडिया पर दी है.

जल्द शुरू होगा दरभंगा एम्स का निर्माण

संजय झा ने सोशल मीडिया पे इस मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी और मिथिलावासियों की ओर से आभार जताया है. साथ ही कहा है कि हमें विश्वास है कि दरभंगा में एम्स का निर्माण अब जल्द शुरू होगा.

जमीन हस्तांतरण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखा पत्र

शोभन में एम्स निर्माण को लेकर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को एक पत्र लीक कर जानकारी दी है. इस पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि शोभन बाइपास की जमीन एम्स के लिए उपयुक्त पायी गयी है. पत्र में मंत्रालय ने एम्स बनाने के लिए जमीन हस्तांतरण सहित वहां बिजली, सड़क सहित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने का आग्रह किया है.

राज्य सरकार देगी 150 एकड़ जमीन

संजय झा ने कहा है कि प्रस्तावित भूमि पर एम्स निर्माण की मंजूरी मिल जाने के बाद राज्य सरकार अब जल्द ही 150 एकड़ से अधिक संपूर्ण भूमि केंद्र को नि:शुल्क हस्तांतरित कर देगी. साथ ही, अपने संसाधनों से उक्त स्थल पर बिजली और पानी की आपूर्ति की व्यवस्था करने सहित वहां तक फोरलेन कनेक्टिविटी देने के लिए भी जरूरी कदम उठाएगी.

Also Read: बिहार में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, कोलकाता, पटना के बाद अब मुंबई में होगा इन्वेस्टर मीट, केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल

DMCH का भी पुनर्विकास

संजय जहां ने कहा कि एम्स का निर्माण शहर की सीमा पर स्थित शोभन के पास होगा, तो दरभंगा शहर को एक नया विस्तार मिलेगा. साथ ही नये क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा. इससे नये क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके साथ ही, राज्य सरकार दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) का भी पुनर्विकास करा रही है. वहां 2500 बेड का नया अस्पताल बनाने के लिए 2742.04 करोड़ रुपये की योजना पर काम चल रहा है. दोनों सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का निर्माण हो जाने पर दरभंगा केवल उत्तर बिहार के लिए ही नहीं, नेपाल तक के लिए भी एक बड़ा केंद्र बन जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version