Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त जल संकट से लोगों को निजात मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे. पंचायतों में जहां चापाकल ने पानी देना बंद कर दिया है, वहीं अधिकांश नल-जल बंद पड़े हैं. इससे लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच रहा है. कुछ पंचायत में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुखिया द्वारा टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. टैंकर पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. पीएचइडी आज भी अधिकांश नल-जल के चालू होने का दावा कर रहा है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि सभी पंचायत में मरम्मत के नाम पर खानापूरी की जा रही है. प्रखंड के सर्वाधिक प्रभावित पंचायत शिवराम में आज भी अधिकांश नल-जल बंद पड़े हैं. इसे विभाग चालू कह रहा है. ग्रामीण लाल बाबू झा ने कहा कि वार्ड एक,चार, पांच, छह, आठ व 11 के सभी नल-जल बंद पड़े हैं. लोगों के पानी का सहारा टैंकर बना हुआ है. गांव में एक टैंकर चल रहा है जिससे सभी वार्डों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने पीएचइडी की लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए कहा कि एक माह में एक भी वार्ड का नल-जल चालू नहीं किया गया है. अधिकांश पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है. इस कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इस संबंध में पूछने पर प्रभारी सहायक अभियंता सौरभ कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड के 243 वार्डों के नल-जल की मरम्मति का काम चल रहा है. इसमें तेजी लाने के लिए बार-बार संबंधित एजेंसी को कहा जा रहा है, लेकिन उनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. इस कारण उस कंपनी को डिवार करने की अनुशंसा कार्यपालक अभियंता से की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें