Darbhanga News: बुडको के ठेकेदार न तो जप्र की बात सुनते और नहीं सुझाव पर करते अमल
Darbhanga News: नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में बुडको सदस्यों के निशाने पर रहा.
By PRABHAT KUMAR | August 2, 2025 10:04 PM
Darbhanga News: दरभंगा. नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में बुडको सदस्यों के निशाने पर रहा. मनमानी करने का आरोप लगाते हुए वार्ड पार्षदों से लेकर राज्य सभा सांसद तक ने इस पर गहरा रोष व्यक्त किया. शनिवार को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक हंगामेदार रही. इसमें सांसद धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि बिना प्लानिंग के बुडको द्वारा निर्माण किया जा रहा है. इसकी मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं है. जैसे-तैसे नाला बना रहा है. आमजन को हो रही इस समस्या को राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक पहुंचाई जायेगी. बैठक में बुडको के अभियंताओं को सांसद ने जब ढूंढा, तो निगम की ओर उनके नहीं आने की बात कही गयी. सांसद ने बंदरों के उत्पात को बड़ी समस्या बताते हुए इससे मुक्ति के लिए ठाेस कदम उठाने की जरूरत जतायी.
मौके पर पार्षदों ने सांसद से वार्ड वार दो-दो हाइमास्ट लाइट, दो-दो चापाकल या एक-एक
शहर को बर्बाद करने में नहीं बने सहयोगी
स्थायी अतिक्रमण पर नहीं होता कार्रवाई
पार्षद रियासत अली ने कहा कि समय-समय पर आवाज उठने पर अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन स्थायी रूप से अतिक्तमण हटाने की दिशा में कार्रवाई नहीं होती. पार्षद नफीसुल हक रिंकू आदि ने निगम प्रशासन में इच्छा शक्ति का अभाव बताया. बैठक में पार्षद राजीव कुमार ने प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक टैंकर व गलियों से कचरा उठाव के लिए इ-रिक्शा क्रय करने का प्रस्ताव दिया, जिसे सदन ने पास कर दिया. स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत नहीं करने पर भुगतान रोकने का निर्णय लिया गया. डीएम के 40 स्थलों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सूची पर पूर्व से सेवा दे रही एजेंसी को उसी दर पर देने पर सहमति बनी. व्यक्तिगत, सामुदायिक शौचालय, यूरिनल पर भी चर्चा हुई. व्यक्तिगत शौचालय के लिए पात्र लाभुक निगम कार्यालय जाकर फार्म भर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 12 हजार रुपये मिलेंगे. वार्डवार 10-10 शौचालय देने पर सहमति बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.