Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान में (सत्र 2025- 26) के नामांकित छात्रों के दीक्षारम्भ कार्यक्रम में उप परीक्षा नियंत्रण द्वितीय डॉ मनोज कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार की योजना है. वर्तमान परिस्थिति में तकनीकी शिक्षा का ज्ञान रहना अत्यावश्यक है. विद्यार्थियों को पुस्तकालय विज्ञान की महत्ता एवं इससे सम्बंधित कई महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया. निदेशक प्रो. दमन कुमार झा ने अध्यक्षता करते हुए दीक्षारम्भ के महत्व को रेखांकित किया. उप निदेशक डॉ लक्ष्मी कुमारी ने छात्र- छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित की. गोपाल कृष्ण झा, मिथिलेश कुमार पासवान, गंगाराम प्रसाद, रंजीत कुमार महतो आदि ने भी विचार रखा. धन्यवाद ज्ञापन रंजीत कुमार महतो ने किया. मौके पर शम्भू कुमार दास, प्रीति श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें