Crime News: दरभंगा में युवक की तेजाब पिलाकर हत्या, आंत आ गयी थी बाहर

पुलिस का कहना है कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है. उसका कपड़ा, तेजाब की खाली बोतल एफएसएल जांच के लिए सुरक्षित रख ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.

By RajeshKumar Ojha | April 12, 2024 10:06 PM
feature

Crime News कमतौल (दरभंगा). हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो मुस्लिम के घर के पास शुक्रवार को सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली. शव की शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया. इस बीच सदर-टू की एसडीपीओ ज्योति कुमारी भी पहुंच गयीं.

उसकी पहचान कनौर के किशोरी साह के पुत्र ललित साह (35) के रूप में हुई है. घटनास्थल के निकट से एक खाली तेजाब की बोतल पुलिस जब्त की है. उसकी आंत पेट से बाहर आ गयी थी. बदन पर जगह-जगह जलने के भी निशान  थे. आशंका जतायी जा रही है कि उसको तेजाब पिलायी गयी है, जिससे पेट फटने आंत बाहर निकल आयी है. शव की पहचान नहीं हो सके, इसके लिए उसके शरीर पर तेजाब छिड़क दिया गया है. उसकी बाइक मो मुस्लिम के घर के निकट लावारिस हालत में खड़ी थी. उसकी डिक्की का लॉक टूटा हुआ था. उसमें से भी तेजाब की एक खाली बोतल मिली है. मौके पर मौजूद सदर-टू एसडीपीओ ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. उसका कपड़ा, तेजाब की खाली बोतल एफएसएल जांच के लिए सुरक्षित रख ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.

उसके बड़े भाई पवन साह ने पुलिस को बताया कि देर रात तक ललित के घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू की गयी. कुछ पता नहीं चला. उधेड़बुन में रात कटी. सुबह में मो मुस्लिम के घर से कुछ दूरी पर भाई के शव होने की सूचना मिली. बताया गया कि किसी ने तेजाब पिलाकर भाई की हत्या कर दी है. एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है. एफएसएल टीम की जांच  व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें…

Crime News: लड़कियों को रेड लाइट एरिया में बेचने वाले गिरोह का खुलासा, महिला सहित दो गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version