Bihar News: दरभंगा में लापता का शव मिलने से भड़की भीड़, सड़क जाम कर पुलिस वाहन का शीशा तोड़ा
Bihar News: दरभंगा में शनिवार को एक लापता युवक का शव मिलने के बाद भीड़ भड़क गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया.
By Anand Shekhar | March 1, 2025 5:38 PM
Bihar News: दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर में शनिवार को उस समय तनाव बढ़ गया जब 20 दिनों से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. आक्रोशित लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस पर हमला कर दिया और डायल 112 वाहन के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. दरअसल, भोला राम 8 फरवरी से लापता था. उसके परिजनों ने मब्बी थाने को उसके लापता होने की सूचना दी थी. लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढना तो दूर, आवेदन के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की. पुलिस के इस रवैये से परेशान परिजनों ने अपने स्तर पर ही खोजबीन जारी रखी.
क्रिकेट खेल रहे युवकों को दिखा शव
परिजनों की खोजबीन के दौरान बेंता और अल्लपट्टी गुमटी के बीच क्रिकेट खेल रहे युवकों ने एक युवक को देखा जिसका दोनों हाथ और एक पैर कटा हुआ था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. युवक मिलने की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा कि घायल व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि भोला राम था. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और आजमनगर मोहल्ले में टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.
आक्रोशितों ने पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
प्रदर्शन और सड़क जाम की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की और गाड़ी पर हमला कर उसका शीशा तोड़ दिया. डायल 112 के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सड़क जाम की सूचना मिली थी. जब वे आजमनगर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.