दरभंगा. संस्कृति मंच का रांची में 12-13 जुलाई को होने जा रहे 17वें राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए दरभंगा से 12 सहित मिथिला से कुल 40 जसम के प्रतिनिधियों का जत्था डॉ सुरेन्द्र सुमन के नेतृत्व में शुक्रवार को रवाना हुआ. डॉ सुमन ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले सम्मेलन में अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज, चर्चित उपन्यासकार रणेन्द्र, आदिवासी फिल्मकार बीजू टोप्पो, कवि महादेव टोप्पो, डॉ नवशरण सिंह, रशीद अली, रूपम मिश्र आदि हिस्सा लेंगे. समीर कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, भोला, दुर्गानंद ठाकुर, दीपक कुमार आदि यहां से सम्मेलन में भाग लेने गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें