रविवार को हुई 16 विमानों की आवाजाही
जानकारी के मुताबिक रविवार को 16 विमानों की आवाजाही हुई, जिसमें कुल 2577 यात्रियों ने सफर किया. इस आंकड़ा को पार करने में तीन माह लग गये. इसके पहले पिछले साल 15 दिसंबर को 2659 पैसेंजरों ने सफर किया था. वहीं 35 दिनों के बाद शनिवार को यहां से 14 फ्लाइट का परिचालन किया गया था. इसके पूर्व 24 जनवरी को इतने ही जहाज में 2166 पैसेंजरों ने यात्रा की थी. बाकी दिन शेड्यूल के मुताबिक यहां से कम विमानों की सर्विस दी गयी.
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर दी गयी सर्विस
रविवार को दिल्ली रूट पर सर्वाधिक आधा दर्जन प्लेन का आवागमन हुआ. वहीं मुंबई रूट पर चार एवं बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर छह जहाज का आना- जाना हुआ. स्पाइस जेट व इंडिगो की ओर से आठ- आठ फ्लाइट का परिचालन किया गया.
पांच रूटों पर दी जा रही विमान सेवा
उड़ान योजना के तहत आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू की गयी थी. वर्तमान में स्पाइस जेट द्वारा तीन महानगर दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर आधा दर्जन डायरेक्ट फ्लाइट की सर्विस दी जा रही है. बाद में इंडिगो की ओर से नये रूट पर कोलकाता व हैदराबाद पर सीधी विमान सेवा प्रारंभ की गयी. चार अप्रैल से नयी कंपनी अकासा दिल्ली रूट पर उड़ान सेवा को लेकर बुकिंग कर रही है. अब नये रूट पर उड़ान सेवा शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव