Darbhanga Airport: दरभंगा-मुंबई रूट पर इंडिगो की एंट्री, 1 दिसंबर से शुरू होगी सीधी विमान सेवा, बुकिंग चालू

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए एक दिसंबर से इंडिगो की सीधी विमान सेवा शुरू हो जायेगी. इसे लेकर बुकिंग प्रारंभ कर दी गयी है. इस तरह से अब व्यस्ततम रूट दरभंगा- मुम्बई पर विमानन कंपनी स्पाइसजेट का वर्चस्व समाप्त हो गया. 

By Anshuman Parashar | October 29, 2024 7:06 PM
an image

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए एक दिसंबर से इंडिगो की सीधी विमान सेवा शुरू हो जायेगी. इसे लेकर बुकिंग प्रारंभ कर दी गयी है. इस तरह से अब व्यस्ततम रूट दरभंगा- मुम्बई पर विमानन कंपनी स्पाइसजेट का वर्चस्व समाप्त हो गया. इंडिगो ने वर्तमान में एक टिकट का दाम 7117 रखा है. विमान दोपहर 1.15 बजे दरभंगा से रवाना होकर शाम 4.10 बजे मुम्बई एयरपोर्ट पहुंचेगा. यात्रा में कुल दो घंटा 55 मिनट लगेंगे.

फिलहाल सप्ताह में चार दिन मिलेगी सेवा

फिलहाल इंडिगो इस रूट में सप्ताह में चार दिन सेवा देगा. रविवार, सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को इंडिगो का विमान दरभंगा- मुंबइ रूट पर उड़ान भरेगा. बताया जा रहा है कि दिल्ली रूट पर भी स्लॉट मिलने का इंडिगो को इंतजार है. 

दरभंगा हवाइ अड्डा पर 14 विमानों का हुआ आवागमन

दरभंगा. मंगलवार को दरभंगा से 14 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली के लिए तीन जोड़ी, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर एक जोड़ी विमान सेवा शामिल रही. आज बैंगलुरु को छोड़ विभिन्न रूटों पर विमानों की आवाजाही समय से होने की जानकारी दी गयी. सोमवार को इतने ही विमानों से 1395 लोगों ने आवागमन किया था. 

ये भी पढ़े: धनतेरस पर मुजफ्फरपुर को मिला खादी मॉल, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शुभारंभ

त्योहारों को लेकर स्पाइसजेट ने विमानों की संख्या बढ़ायी 

रविवार को इतने ही जहाज में 1567 पैसेंजरों ने सफर किया था. रविवार से दिल्ली रूट पर अतिरिक्त एक जोड़ी व बेंगलुरु रूट पर विमान सेवा बहाल होने से पैसेंजरों की संख्या बढ़ी. दीपावली व छठ को लेकर स्पाइसजेट की ओर से विमानों की संख्या बढ़ायी गयी है. इसका असर यात्रियों की संख्या पर पड़ा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version