Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: आसमान छू रहा दरभंगा- मुंबई का हवाई किराया

Darbhanga News: आसमान छू रहा दरभंगा- मुंबई का हवाई किराया

0
Darbhanga News: आसमान छू रहा दरभंगा- मुंबई का हवाई किराया

Darbhanga News: दरभंगा. लग्न के माहौल में हवाई किराया आसमान छू रहा है. ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाने के कारण विमान सेवा पर पड़ रहा भार इसका कारण बताया जा रहा है. खासकर दरभंगा- मुंबई का हवाई किराया बहुत महंगा हो गया है. लोगों को इस रूट पर यात्रा करना मुश्किल हो गया है. जानकारी के अनुसार नौ अप्रैल को स्पाइसजेट के विमान में इस रूट पर यात्रा करने के लिये एक टिकट का दाम 37 हजार को पार कर गया. इसी तिथि को इंडिगो के विमान में प्रति सीट 17 हजार से अधिक लिया गया. 10 अप्रैल को स्पाइसजेट प्रति सीट 20 हजार ले रहा है.

मुंबई रूट पर इंडिगो सप्ताह में दे रहा मात्र चार सर्विस

मुंबई रूट पर अभी भी एकलौती कंपनी स्पाइसजेट पर निर्भरता है. इस कारण यात्री किराया पर लगाम नहीं लग रहा है. शेड्यूल के मुताबिक एयरलाइंस को इस रूट पर रोजाना सर्विस देनी है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. कंपनी द्वारा मनमर्जी से विमान का संचालन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर इंडिगो की ओर से स्लॉट के मुताबिक सप्ताह में केवल चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को विमान की सेवा दी जा रही है. अभी भी अकासा की ओर से इस रूट पर विमान सेवा शुरू करने का इंतजार किया जा रहा है.

दिल्ली का अधिकतम किराया 10 हजार के आसपास

दिल्ली रूट पर तीन विमानन कंपनी स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा द्वारा उड़ान सेवा संचालित की जा रही है. इस कारण हवाई किराया अपेक्षाकृत कम है. दरभंगा- दिल्ली रूट पर नौ अप्रैल को एक टिकट का दाम नौ से 10 हजार के बीच बताया गया है. 14 अप्रैल के बाद एक टिकट का दाम छह से सात हजार के बीच है.

पांच महानगरों के लिये मिल रही सीधी विमान सेवा

दरभंगा से रोजाना पांच महानगरों के लिये सीधी विमान सेवा है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है. जानकारी के अनुसार दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है. उसके बाद मुंबई रूट पर अपेक्षाकृत अधिक लोग सफर करते हैं. विदित हो कि आठ नवंबर 2020 को दरभंगा से विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version