Darbhanga News: अगले महीने बंटेगा एक हजार करोड़ से अधिक का ऋण, ऑन द स्पॉट मिलेगा लोन
Darbhanga News: दरभंगा में 18 और 19 नवंबर को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. दरभंगा के कार्यक्रम में खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी. इस कार्यक्रम में एक हजार करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है.
By Aniket Kumar | October 18, 2024 7:32 AM
Darbhanga News: ऋण लेने के इच्छुक लोगों को ऑन द स्पॉट ऋण वितरण के लिए केंद्र सरकार क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम चला रही है. इसके तहत केंद्रीय मंत्री और अधिकारी राज्य सरकार के सहयोग से देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ऋण का वितरण करते हैं. इस कड़ी में अगला क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम दरभंगा में 18 और 19 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. दरभंगा के कार्यक्रम में खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी. इस कार्यक्रम में एक हजार करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है.
जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह
इसमें मदद करने के लिए वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव एम नागराजू ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है. इसके तहत राज्य सरकार के उन विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कहा है जिनकी सहायता से ऋण वितरण किया जा सके. वहीं, दरभंगा में जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया गया है. केंद्र से पत्र मिलने के बाद वित्त विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुट गया है.
इससे पहले छपरा में हुआ था कार्यक्रम
इससे पहले बिहार में पांच मार्च को छपरा में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के जरिये 1349.52 करोड़ रुपये ऋण के रूप में 61 हजार 787 लाभार्थियों में वितरित किये गये थे. इसमें केंद्र सरकार की 9 योजनाएं, जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैंडअप इंडिया, एग्रिकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा पीएम स्वनिधि, जीविका जैसी योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल थे.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.