बिहार के दरभंगा में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव, दो पक्षों की झड़प में डेढ़ दर्जन लोग जख्मी, पुलिस छावनी में बदला इलाका

बिहार के दरभंगा में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी की गयी जिसके बाद दो पक्षों के बीच झड़प हुई. कई लोग जख्मी हो गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 17, 2024 7:12 AM
an image

बिहार के दरभंगा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हुआ है. बेनीपुरबहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा बाजार में शुक्रवार की देर शाम सरस्वती मूर्ति के विसर्जन जुलूस पर थाना से महज 200 गज की दूरी पर असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक पथराव कर दिए जाने से दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट हो गयी. इसमें लगभग डेढ़ दर्जन लोग चोटिल हो गया.

असामाजिक तत्वों ने पथराव किया, दर्जन भर से अधिक लोग हुए चोटिल

बहेड़ा बाजार से सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन जुलूस बहेड़ा बाजार से छोटी बाजार की ओर जा रहा था. इसी बीच एक धार्मिक स्थल के निकट छत से कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसमें जहां दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गये. वहीं, बाजार में अफरातफरी मच गयी. सूचना पर बहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थित पर नियंत्रण करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक स्थिति भयावह हो चुकी थी. इसकी सूचना मिलते ही बेनीपुर एसडीपीओ डॉ सुमित कुमार बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी बेनीपुर प्रभारी एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता बीडीओ प्रवीण कुमार सहित विभिन्न थाने के थाना अध्यक्ष सदर बाल पहुंच लोगों को समझा बूझकर स्थिति को शांत किया.

Also Read: बिहार के भागलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प, पत्थरबाजी और फायरिंग में एक दर्जन युवक जख्मी

पुलिस छावनी में बदला इलाका..

समाचार लिखे जाने तक दंगा रोधी पार्टी के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी बहेड़ा बाजार में जमे हुए थे. वहीं, पुलिस की सुरक्षा में सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए निर्धारित तालाब में ले जाने का प्रयास चल रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार जुलूस निर्धारित मार्ग से तालाब की ओर जा रहा था. इसी बीच छत से किसी ने जुलूस पर पथराव कर दिया. जिससे जुलूस में शामिल प्रीति कुमारी देवकी कुमारी गुड्डू सहनी रीता देवी कार्तिक कुमार मुन्ना राम कन्हैया राम सहित डेढ़ दर्जन महिला व पुरुष जख्मी हो गये. जिनका इलाज बहेड़ा पीएचसी में किया गया. घटना के बाद बहेड़ा बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version