Darbhanga : अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत, शोक की लहर
पत्रकार अजय यादव के 20 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम यदुवंशी की मौत देर रात इलाज के दौरान हो गयी.
Darbhanga : कमतौल/जाले. एनएच-27 पर सिमरी चौक के निकट गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी सिमरी निवासी पत्रकार अजय यादव के 20 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम यदुवंशी की मौत देर रात इलाज के दौरान हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी में मातमी सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम गुरुवार की दोपहर एनएच-27 पर लाइन होटल सिमरी के निकट बाइक से गुजर रहा था, इस बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह चोटिल होकर मुख्य पथ पर गिर गया और बेहोश हो गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुरुषोत्तम दो भाई व दो बहनों में बड़ा था. वह स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहा था. उसके असामयिक निधन से इलाके के कई लोग शोकाकुल हो उठे. शोक संवेदना प्रगट करने वालों का तांता लग गया. नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार, सांसद अशोक कुमार, विधायक मुरारी मोहन झा, पूर्व विधायक फराज फातमी, जिला पार्षद ओम प्रकाश ठाकुर, पूर्व जिपस कलीमुद्दीन राही, मुखिया दिनेश महतो, सरपंच अशोक पासवान, भोला पासवान, कांग्रेस के मेराज अली आदि जनप्रतिधियों ने गहरी शोक संवेदना प्रगट की है. कहा कि घटना अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर से शोकाकुल परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. इधर, पत्रकार संघ के अध्यक्ष सदरे आलम की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. पत्रकार संघ के सदस्यों ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रगट की. शोकाकुल परिवार को सान्त्वना दिलाने का प्रयास किया. मौके पर शैलेंद्र कुमार, शम्भु कुमार, फजुल्ला अनवर, विजय ठाकुर, विकास कुमार, शिवेंद्र कुमार शर्मा, केशवेन्द्र प्रताप ठाकुर, मुस्तफा, जियाउर्रहमान आदि पत्रकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है