Darbhanga News: विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक दृष्टि से सशक्त और सुदृढ़ बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम
Darbhanga News:बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि यह दौर अनुसंधानात्मक शिक्षण का है.
By PRABHAT KUMAR | August 5, 2025 10:50 PM
Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि यह दौर अनुसंधानात्मक शिक्षण का है. ऐसे में शोध पर ध्यान देने की आवश्यकता है. वे लनामिवि के 53वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को जुबली हॉल में विकसित भारत 2047 के लिए उच्च शिक्षा में परिवर्तन : राज्य के विश्वविद्यालयों की भूमिका”””” विषयक परिचर्चा में बोल रहे थे. कहा कि विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक दृष्टि से सशक्त और सुदृढ़ बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम है. गुरु-शिष्य परंपरा तथा पर्यवेक्षक-शोधार्थी के बीच समर्पित और एकनिष्ठ संबंध विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है. कहा कि शिक्षा के बदलते संरचनात्मक स्वरूप को आत्मसात करते हुए शिक्षकों को सीखने की आवश्यकता है. नई शिक्षा नीति के मद्देनजर अध्यापन कार्य व शैली में विकास के लिए शिक्षक तैयार हों.
शिक्षकाें की विशेषता और स्किल्स का हो समुचित उपयोग
शोध विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने से बढ़ गयी जवाबदेही- कुलपति
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि भारत सरकार की परियोजना मेरु में हमें शमिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है. ””””शोध विश्वविद्यालय”””” का दर्जा प्राप्त होने से हमारी जवाबदेही कहीं अधिक बढ़ गई है. ऐसे में एक सुनियोजित रोड मैप तैयार कर सभी शिक्षकों, शोधार्थियों, छात्र – छात्राओं और कर्मियों को समर्पित भाव से विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देना होगा. कहा कि कक्षा के नियमित संचालन के साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति संख्या में बढ़ोतरी अतिआवश्यक है. इससे पहले ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा ने विवि के यात्राक्रम पर प्रकाश डाली. समारोह में संकायाध्यक्षों का सम्मान किया गया. संकायाध्यक्ष प्रो. हरेकृष्ण सिंह, प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, प्रो. शाहिद हसन, प्रो. मंजू राय, प्रो. पुष्पम नारायण और प्रो. शशि भूषण राय ने भी विचार रखा. संचालन डॉ प्रियंका राय तथा डॉ पारुल बनर्जी ने किया. मौके पर स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद् द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.