हायाघाट. अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के अकराहा गांव स्थित ससुराल आए 26 वर्षीय युवक का शव पाइप से झूलते मिला. यह खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गयी. जानकारी के अनुसार ससुराल आये एक युवक का शव शुक्रवार की दोपहर ससुराल स्थित करकट के नवनिर्मित मकान में पंखा के पाइप में गमछा के फंदे से झूलता पाया गया. सूचना पर पहुंची एपीएम थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के धनुगांव निवासी उपेंद्र मुखिया के पुत्र बैद्यनाथ मुखिया के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें