Darbhanga News: बहेड़ी. भीषण जलसंकट को लेकर आगामी 30 जुलाई को प्रस्तावित चक्का जाम को सफल बनाने के लिए रविवार को भच्छी सामुदायिक भवन पर माकपा की अरविंद लाल देव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि जल संकट से प्रखंड के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. प्रशासन पेयजल आपूर्ति करने में पूरी तरह से विफल है. इसके खिलाफ पूरे जिले में लोग सशक्त रूप से सड़क पर उतर रहे हैं. उन्होंने युद्ध स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था कर त्वरित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की. वहीं बहेड़ी लोकल सचिव देव ने कहा कि 29 जुलाई तक जल संकट की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन 30 जुलाई को प्रखंड क्षेत्र में चक्का जाम किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें