Darbhanga News: सीएम कॉलेज की लापता छात्रा की बरामदगी को लेकर एसएसपी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन

Darbhanga News:सीएम कॉलेज, दरभंगा की छात्रा मोनिका की रहस्यमय परिस्थिति में गुम हो जाने को लेकर विशेषकर युवाओं एवं छात्रों में उबाल है.

By PRABHAT KUMAR | July 3, 2025 6:02 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज, दरभंगा की छात्रा मोनिका की रहस्यमय परिस्थिति में गुम हो जाने को लेकर विशेषकर युवाओं एवं छात्रों में उबाल है. समस्तीपुर की रहने वाली छात्रा 27 जून से लापता है. कॉलेज आने के बाद से उसका अता-पता नहीं चल रहा है. गुरुवार को एमएसयू कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व अभिषेक कुमार झा, अमन सक्सेना, शिवेंद्र वत्स, अनीश चौधरी एवं कृष्ण मोहन झा कर रहे थे. मोनिका की तत्काल बरामदगी की मांग की गयी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह सिर्फ एक छात्रा नहीं, बल्कि पूरे मिथिला की अस्मिता का सवाल है.

प्रशासनिक चुप्पी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण

राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि प्रशासनिक चुप्पी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 48 घंटे में ठोस कार्रवाई सामने नहीं आती है, तो संघर्ष तेज होगा. बाद में सिटी एसपी से संगठन के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई. इसमें 48 घंटे के भीतर कार्रवाई में हुई प्रगति को साझा करने का आश्वासन दिया गया. सिटी एसपी ने कहा कि विशेष टीम गठित की जा रही है. जल्द ही ठोस परिणाम सामने आ जायेगा. आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चौधरी, अनीश चौधरी, गणपति मिश्रा, अमित मिश्रा, अनिल झा, जिप सदस्य सागर नवदिया, जिलाध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर, विजय श्री टुन्ना, संत कुमार, रचना विभा झा, गोपाल झा एवं राजीव मधुकर आदि शामिल थे.

छात्रा की बरामदगी को लेकर एसएसपी से मिला जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल

दरभंगा. सीएम कॉलेज की लापता छात्रा मोनिका के मामले को लेकर जन सुराज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी से मिला. पार्टी की ओर से बताया गया है कि जिला अध्यक्ष आमिर हैदर, युवा अध्यक्ष मुमताज अहमद, महिला अध्यक्ष रेखा देवी तथा निर्मल मिश्रा ने एसएसपी से मामले को लेकर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. एसएसपी ने छात्रा की जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है.

कहते हैं एसएसपी

सदर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जल्द ही छात्रा की तलाश कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version