Darbhanga News: दरभंगा. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा गुरुवार की देर शाम दरभंगा पहुंचे. परिसदन में उन्होंने डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के साथ बैठक की. डिप्टी सीएम ने जिला की व्यापक समीक्षा की. जिले में चल रही विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. इसकी गति और तेज करने के लिए कहा. उन्होंने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए प्रशासन को तत्पर, पारदर्शी और परिणाममुखी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिया. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा के अतिरिक्त विभागीय पदाधिकारीगण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें