Darbhanga News: दरभंगा. माय भारत : फ्यूचर यूथ लीडर्स बूटकैंप एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया. शिविर में युवाओं में नेतृत्व क्षमता, देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त किया गया. ””””लीडरशिप एक्शन प्लान”””” की ड्राफ्टिंग हुई. प्रतिभागियों ने स्थानीय समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान के लिए तीन महीने की कार्ययोजना बनाई. इससे उनकी योजना बनाने, निर्णय लेने और नेतृत्व करने की क्षमता का विकास हुआ. समापन के मौके पर आयोजित समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आदित्य नारायण मन्ना ने कहा कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना समय की मांग है. युवा शक्ति ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है. यही ””””विकसित भारत @2047”””” के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. समारोह में लनामिवि के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. अजीत कुमार सिंह और डॉ मृदुल कुमार शुक्ला ने युवाओं को अनुभव और ज्ञान से प्रेरित किया. लनामिवि छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सूरज कुमार चौधरी ने युवाओं के साथ संवाद किया. छात्र नेतृत्व के अनुभव को साझा किया. युवाओं को टीमवर्क, अनुशासन और समाज सेवा के महत्व को समझाया. ””डेमोक्रेटिक लीडरशिप”””सत्र में युवाओं को लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों, स्थानीय शासन की कार्यप्रणाली और नेतृत्व में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया. वालंटियरिज्म सत्र में सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व पर चर्चा हुई. अंत में प्रमाण पत्र वितरण और समूह फोटो का आयोजन हुआ. जिला युवा अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि माय भारत के माध्यम से आगे भी युवाओं के लिए नेतृत्व विकास और सामुदायिक जागरूकता पर कार्यक्रम होंगे, ताकि ””विकसित भारत @2047”” के सपने को साकार किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें