Darbhanga News: वीएसएस अध्यक्ष व एचएम के बीर रार, एक सप्ताह से बंद एमडीएम की समन्वयक ने की जांच

Darbhanga News:नेहरा कन्या विद्यालय में गत सात जुलाई से बंद मध्याह्न भोजन की भौतिक जांच में पहुंचे एमडीएम समन्वयक ने भारी अनियमितता पकड़ी.

By PRABHAT KUMAR | July 14, 2025 9:57 PM
feature

Darbhanga News: मनीगाछी. नेहरा कन्या विद्यालय में गत सात जुलाई से बंद मध्याह्न भोजन की भौतिक जांच में पहुंचे एमडीएम समन्वयक ने भारी अनियमितता पकड़ी. विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुशीला देवी एवं प्रधानाध्यापक के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर गत सात जुलाई से यहां एमडीएम बंद है. इसकी जांच में सोमवार को विद्यालय पहुंचे एमडीएम समन्वयक अमरेन्द्र दास को विद्यालय में व्यापक स्तर पर अनियमितता मिली. शिक्षा समिति की अध्यक्ष सुशीला द्वारा शिकायत पर गत दो दिन पूर्व बीपीआरओ सह बीइओ द्वारा जांच के बाद प्रधानाध्यापक बीरबल राय अवकाश पर चले गए हैं. सोमवार को एमडीएम समन्वयक द्वारा उनकी अनुपस्थिति में जांच के दौरान स्टोर की चाबी नहीं मिली. एमडीएम की सभी सामग्रियां बंद पाई गई. मध्याह्न भोजन पूरी तरह बंद पाया गया. विद्यालय में नामांकित 330 बच्चों में महज 72 बच्चे ही उपस्थित थे. विद्यालय में पदस्थापित 13 शिक्षकों में मात्र तीन शिक्षिक ही उपस्थित मिले. उपस्थित शिक्षकों ने दो शिक्षकों के सीएल में रहने तथा आठ शिक्षकों के बीएलओ कार्य में व्यस्त रहने की जानकारी दी. विद्यालय में कार्यरत छह रसोइयों में एक भी उपस्थित नहीं थी. उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि रसोइया तारा देवी गत एक वर्ष से विद्यालय नहीं आती हैं जबकि रानी देवी साल में कभी-कभी आकर अपना मानदेय लेती हैं. समन्वयक ने बताया कि इसकी रिपोर्ट डीपीओ को सौंपी जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version