Darbhanga News: पीएम के आगमन को लेकर हाइ अलर्ट पर जिला

Darbhanga News:प्रधानमंत्री के शुक्रवार को दरभंगा हवाई अड्डा पर आगमन के मद्देनजर वायुसेना केंद्र के बाहरी व भीतरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य कर दी गयी है.

By PRABHAT KUMAR | July 17, 2025 10:17 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री के शुक्रवार को दरभंगा हवाई अड्डा पर आगमन के मद्देनजर वायुसेना केंद्र के बाहरी व भीतरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य कर दी गयी है. वायु सेना केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर पारस अस्पताल तक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस राह में जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. वायुसेना केंद्र परिसर के बाहर और भीतर कई लेवल पर सुरक्षा की व्यवस्था है. सुरक्षा को लेकर विभिन्न एजेंसियां चौकस है. गुरुवार को सुरक्षा को लेकर पूर्वाभ्यास भी किया गया. पुलिस बल एवं अधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे. पदाधिकारियों को हर एक गतिविधि पर नजर बनाए रखने काे कहा गया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं से भी चूक नहीं रहे. एसडीओ एवं एसडीपीओ, सदर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.

सुबह 10.30 बजे हवाइ अड्डा पहुंचेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर उतरेंगे. पांच मिनट बाद सुबह करीब 10.35 बजे एयरफोर्स के एमआई- 17 हेलिकाप्टर से प्रधानमंत्री मोतिहारी के लिये रवाना हो जायेंगे. वायुसेना केंद्र के मुख्य द्वार पर सुबह छह बजे से ही दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. केंद्र में प्रवेश करने वाले अधिकृत लोगों समेत उनके वाहनों की सघन जांच की जायेगी. पीएमओ की ओर से जारी सूची में शामिल व्यक्तियों को ही पहचान के बाद भीतर एंट्री दी जायेगी. गेट पर दंडाधिकारी, तीन पुलिस अधिकारी सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 08.50 बजे दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे.

एसपी ग्रामीण को आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की कमान

आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दी गयी है. प्रधानमंत्री के आगमन से चार घंटे पहले हवाई पट्टी, विश्राम स्थल, ग्रीन रूम, हैंगर, सेफ हाउस आदि स्थानों की एंटी- सबोटेज जांच, मेटल डिटेक्टर व अन्य उपकरणों के साथ स्वान दस्ता से सघन जांच की जायेगी.

74 जगहों पर लगाया गया है ड्राप गेट

लाइनिंग तथा यातायात व्यवस्था को लेकर जिला योजना पदाधिकारी शक्ति रंजन व समस्तीपुर डीएसपी आशीष रंजन वरीय प्रभार में रहेंगे. सहयोग में यातायात थानाध्यक्ष पुनि चन्द्रोदय प्रकाश रहेंगे. वैकल्पिक सड़क मार्ग व सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर 74 स्थलों पर ड्राप गेट लगाया गया है. ननौरा के समीप ड्राप गेट पर केवटी के पंचायतीराज पदाधिकारी जय प्रकाश मंडल व सअनि अम्बिका सिंह को तैनात किया गया है. सिमरी थाना क्षेत्र में फोरलेन पर जगह-जगह बने ड्राप गेट का समस्तीपुर के डीएसपी व थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने निरीक्षण किया. कई जगहों के ड्राप गेट पर चौकीदार को निगरानी लगायी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. डीएम व एसएसपी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुये हैं.

निजी अस्पताल में आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था

प्रधानमंत्री की आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था काे लेकर अललपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल का चयन किया गया है. वहां तक जाने के लिये कारकेड का इस्तेमाल किया जायेगा. कारकेड का प्रभार पुलिस अधीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता पटना नीरज कुमार सिंह को दिया गया है. एम्बुलेंस पर चिकित्सक, कर्मियों व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहेगी. प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप वाले दो पुलिस कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version