Darbhanga News: दरभंगा. सोमवार की शाम हुई करीब आधे घंटे की बारिश में डीएमसीएच परिसर व मेन रोड पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. मेडिसिन वन, शिशु रोग, अधीक्षक कार्यालय, गायनिक, पुराना ओपीडी परिसर आदि में जलजमाव के कारण लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया. खासकर सायंकालीन ओपीडी में आने वाले मरीज व परिजनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. अन्य विभागों में मरीजों को शिफ्ट करने में परेशानी हुई. इसके अलावा रास्ते पर पानी होने के कारण महिलाओं व बच्चों को अधिक दिक्कत हुई. विदित हो कि डीएमसीएच में जल निकासी को लेकर बेहतर इंतजाम नहीं होने से यह स्थिति हर साल उत्पन्न हो जाती है. वहीं परिसर स्थित नाला की नियमित रूप से साफ- सफाई नहीं होने से बेहतर ढ़ंग से जल निकासी नहीं हो पाती है. इस कारण थोड़ी सी बारिश में भी अस्पताल परिसर में जलजमाव हो जाता है. इसका खामियाजा मरीज व परिजनों को भुगतना पड़ता है.विदित हो कि डीएमसीएच ओपीडी में रोजाना 2500 से अधिक मरीज व उनके परिजन पहुंचते हैं. सप्ताह के शुरुआती दिनों में लोगों का यहां मेला लगता है.
संबंधित खबर
और खबरें