Darbhanga News: दरभंगा. जिले के नव पदस्थापित 146वें डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार को निवर्तमान डीएम राजीव रौशन से पदभार ग्रहण किया. इसके बाद दरभंगा प्रेक्षागृह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार आदि ने पाग और चादर से निवर्तमान डीएम राजीव रौशन एवं नव पदस्थापित डीएम कौशल कुमार का स्वागत किया. डीएम ने कहा कि विधि व्यवस्था सामान्य उनकी प्राथमिकता में रहेगी. कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा. डीएम ने कहा कि पूर्व के डीएम द्वारा किए गए विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे. दरभंगा को नंबर वन जिला बनाने का प्रयास करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें