Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट कंपनी के सर्वाधिक चार विमानों ने दरभंगा- दिल्ली रूट पर उड़ान भरी. अकासा व इंडिगो कंपनी ने दो- दो यानी चार फ्लाइट की सर्विस दी. विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों के अनुसार दरभंगा से दिल्ली रूट पर सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं.
शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली रूट पर होना है 10 विमानों का आवागमन
वर्तमान समय में दरभंगा से पांच रूटों पर विमान सेवा संचालित की जा रही है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है. दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या के मद्देनजर जारी शेड्यूल के मुताबिक रोजाना 10 विमानों की आवाजाही होनी है. सभी तीन विमानन कंपनी स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा ने इस रूट पर उड़ान का स्लॉट ले रखा है. स्पाइसजेट व अकासा को रोजाना दिल्ली रूट पर दो- दो यानी चार प्लेन का सर्विस देना है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सामान्य रूप से तीनों विमानन कंपनी इस रूट पर एक- एक फ्लाइट की सर्विस दे रही है. एक मात्र इंडिगो ही स्लॉट के मुताबिक सेवा दे रहा है.
दरभंगा से 14 विमानों की हुई आवाजाही
दरभंगा एयरपोर्ट से गुरुवार को कुल 14 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें दिल्ली रूट पर सबसे अधिक आठ फ्लाइट उड़े. बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर दो- दो यानी कुल छह फ्लाइट की सर्विस दी गयी. बुधवार को 16 विमानों में 2343 लोगों ने सफर किया था.
छह घंटे तक बंद रहा मुंबई हवाई अड्डा
गुरुवार को छह घंटे तक मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर विमानों का परिचालन ठप रहा. जानकारी के अनुसार मानसून के मौसम से पहले रनवे के रखरखाव के लिए सुबह 11 से शाम पांच बजे तक विमानों का वहां से परिचालन नहीं हुआ. एयरलाइंस ने यात्रियों से कहा है कि वे इस वार्षिक रखरखाव के कारण होने वाली संभावित बाधाओं के कारण उड़ानों की स्थिति की जांच करते रहें.
Darbhanga News: एक ही रात तीन आभूषण प्रतिष्ठान में चोरी, 57 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
Darbhanga News: पंडौल स्टेशन पर आज से रुकेगी शहीद एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस
Darbhanga News: दस्तावेज के संबंध में जागरुकता को लेकर करायी जायेगी माइकिंग
Darbhanga News: जन जागरुकता के कारण साइबर ठगी के शिकार बनने वालों के ग्राफ में बढ़ोतरी नहीं