Darbhanga News: एक घंटा के शटडाउन की सूचना, पर छह घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति

Darbhanga News:लक्ष्मीसागर उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता मंगलवार को पूरे दिन परेशान रहे. छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही.

By PRABHAT KUMAR | June 24, 2025 10:54 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. लक्ष्मीसागर उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता मंगलवार को पूरे दिन परेशान रहे. छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 2.07 बजे तक बिजली सप्लाई अवरुद्ध रहने से बिजली चालित सभी उपकरण बेकाम पड़े रहे. खाना बनाने से लेकर, स्नान आदि कार्यों के निबटारे में लोगों को मशक्कत करनी पड़ी. बिजली के अभाव में मोटर बंद रहने से पेयजल की अनुपलब्धता लोगों पर भारी पड़ी. उसपर उपकेंद्र का मोबाइल बंद कर दिया जाना जले पर नमक छिड़कने का काम कर गया. बिजली आपूर्ति के संभावित समय जानने के लिए उपभोक्ताओं परेशान रहे. बता दें कि टहनियों की छंटाई के लिए विभाग ने एक घंटा तक सभी फीडर के शटडाउन पर रहने की पूर्व सूचना दी थी. तय समय पर शटडाउन लिया भी गया. बताया जाता है कि कार्य के उपरांत बिजली चालू करते ही सदर फीडर का ब्रेकर जबाव दे गया. प्रयास करने पर भी समस्या बरकरार रही. दोपहर 12 बजे पांच मिनट फिर 1.45 बजे मुश्किल से दो मिनट के लिए बिजली आयी. एमआरटी टीम के पहुंचने के बात कड़ी मशक्कत कर समस्या दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version