Darbhanga News: दरभंगा. न्यू इंजीनियरिंग फीडर निर्माण के लिए गुरुवार को कादिराबाद उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इस अवधि में बिजली पोल लगाया जायेगा. इसे लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक इंजीनियरिंग फीडर व हाइवे फीडर बंद रहेगा. इस दौरान एनएच 57, अलीनगर, गोपालसाह पोखर, सोनार टोला, महात्मा गांधी कॉलेज रुट, बापू चौक एवं इंजिनियर फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली गुल रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें