Home बिहार दरभंगा बिहार के दरभंगा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी पुलिस की गोली

बिहार के दरभंगा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी पुलिस की गोली

0
बिहार के दरभंगा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी पुलिस की गोली
bihar crime (सांकेतिक)

दरभंगा में पुलिस और अपराधियों के बीच रविवार की रात को मुठभेड़ हुई है. जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में बीती रात हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है. पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलायी जो एक अपराधी को लग गयी. घायल अपराधी का इलाज डीएमसीएच में पुलिस के द्वारा कराया जा रहा है.

दरभंगा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

जख्मी अपराधी की पहचान शुभम कुमार रूप में कई गई है. फिलहाल पुलिस अभी इसके अपराध के विषय मे जानकारी देने से बच रही है. डीएसपी सदर अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जख्मी एक अपराधी शुभम का इलाज चल रहा है. उससे पूछताछ के बाद जानकारी दी जाएगी.

पुलिस की गश्ती गाड़ी पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चलायी गोली

बताया जाता है देर रात कमतौल थाना की पुलिस गश्ती कर रही थी. इस दौरान पुलिस को देखते ही अपराधियों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. जिसमें पुलिस के तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है. जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

बोले डीएसपी

इस संबंध में सदर डीएसपी अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी जख्मी अपराधी का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस जख्मी अपराधी का इतिहास खंगालने में लगी है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version