Darbhanga News: पीएचइडी के सहायक व कनीय अभियंता करेंगे पेयजल आपूर्ति योजनाओं का पंचायतवार निरीक्षण

Darbhanga News: पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए डीएम कौशल कुमार ने पीएचइडी अभियंताओं के साथ बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | June 16, 2025 6:20 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए डीएम कौशल कुमार ने पीएचइडी अभियंताओं के साथ बैठक की. कार्यपालक अभियंता को पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर संचालन समिति का गठन करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया. सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को प्रतिदिन सभी स्कीम का पंचायतवार कार्य योजना बनाकर निरीक्षण करने को कहा. छोटी-छोटी समस्या को 24 घंटे के अंदर समाधान करने का निर्देश दिया. नल-जल योजना में निजी मोटर लगाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश पीएचइडी के अभियंताओं को दिया. कहा कि ठेकेदार कार्य को जवाबदेही के साथ करें.साथ ही शिकायतों का निष्पादन जल्द से जल्द करें. कार्यपालक अभियंता से कहा कि जल की समस्या को लेकर काफी शिकायत मिल रही है. कहा कि जिला की टीम योजनाओं का निरीक्षण करेगी तथा योजना क्रियान्वित नहीं रहने पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ऑपरेटर, बिजली बिल व ठेकेदार का भुगतान नहीं होगा लंबित

डीएम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पंप ऑपरेटर, बिजली विभाग एवं ठेकेदार का भुगतान लंबित नहीं रखने को कहा. कहा कि पंचायत के माध्यम से बिजली बिल भुगतान के लिये सात करोड़ 76 लाख 05 हजार 714 दिया गया है. सभी 308 पंचायत में अनुरक्षण के लिए 05 करोड़ 71 लाख 03 हजार रुपए सरकार ने भेज दिया है.

छूटे घर, गांव, टोले को मिलेगी नल जल सुविधा

डीएम ने कहा कि जिले में 661 नया स्कीम लिया गया है. इसके तहत जो घर, गांव, टोले छूट गए हैं, वहां नल जल की सुविधा प्रदान की जायेगी.

मीटर रिचार्ज को लेकर बाधित नहीं होगी जलापूर्ति व्यवस्था

डीएम ने कहा कि स्मार्ट मीटर रिचार्ज को लेकर नल जल योजना बाधित नहीं रहे. संबंधित पदाधिकारियों को इसे सुनिश्चित करने को कहा. लापरवाही और उदासीन रहने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

15 दिनों में सभी योजनाओं की जांच

डीएम ने कहा कि 15 दिन के अंदर सभी योजना की जांच कर ली जाये. लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द चालू करने का कहा. बताया कि जिले में 17 कनीय अभियंता विभिन्न प्रखंड में कार्यरत हैं. संबंधित अभियंता शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करे. बैठक में उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी आदित्य कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं ठेकेदार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version