Darbhanga News: कमतौल. राढ़ी पूर्वी पंचायत के कुम्हरौली निवासी मो. राजा ने मारपीट कर जख्मी करने, 35 सौ रुपये नकद और गले से सोने की चेन छीन लेने के आरोप में मो. जमशेद के दामाद मो. कुद्दूस, नेजाम नद्दाफ, मो. शकील, सलाम नद्दाफ सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि गुरुवार को सभी नामजद घर में घुसकर लाठी, डंडा, लोहे के रॉड, फरसा से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. जेब से 35 सौ रुपये निकाल लिये. घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की. गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये. अवैध कारोबार का विरोध करने के कारण मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात कही है. मामले की छानबीन एएसआइ रवींद्र प्रसाद कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें