Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवी वर्षगांठ पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम दिव्यांग बच्चों के लिए पहचान सह उपकरण वितरण सप्ताह मनाया जाएगा. अनुमंडल स्तर पर 29 जुलाई से पहचान सह सहाय्य उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हाे रहा है. पहले दिन 29 जुलाई को आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय में सदर अनुमंडल का कैंप लगेगा. कैंप में सदर, बहादुरपुर, केवटी, सिंहवाड़ा, जाले, मनीगाछी, तारडीह, बहेड़ी, हायाघाट एवं हनुमाननगर प्रखंड के छह से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चे भाग ले सकेंगे. 31 जुलाई को बेनीपुर अनुमंडल का कैंप प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय जयंतीपुर दाथ अलीनगर में लगेगा. कैंप में बेनीपुर एवं अलीपुर प्रखंड के दिव्यांग बच्चे शामिल होंगे. अंतिम दिन एक अगस्त को बिरौल अनुमंडल का कैंप सीआरसी बिरौल में आयोजित होगा. कैंप में बिरौल, घनश्यामपुर, किरतपुर, गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के दिव्यांग भाग ले सकेंगे. कैंप में पुनर्वास विशेषज्ञ शशि कुमार मिश्रा, कुमारी प्रियंका रानी एवं पूनम कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. कैंप संबंधी आदेश डीइओ केएन सदा ने जारी किया है. संबंधित प्रखंड के डाटा एंट्री ऑपरेटर को दिव्यांग बच्चों के पंजीयन के लिए लैपटॉप, प्रिंटर के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है. कैंप में रिसोर्स टीचर एवं बीआरपी के तौर पर सदर अनुमंडल के लिए प्रियंका कुमारी, ममता कुमारी, राजेश कुमार बिहारी, अभिषेक कुमार, श्याम किशोर, रश्मि कुमारी, विश्व मोहन कुमार, धर्मेंद्र कुमार पाल, देवेंद्र कुमार झा, योगेश नारायण, शिवनारायण राय एवं वीरेंद्र राय को प्रतिनियुक्त किया गया है. बेनीपुर अनुमंडल के लिए अमल बर्मन, धर्मेंद्र कुमार पाल, विश्व मोहन कुमार, अवधेश कुमार शर्मा, श्याम किशोर एवं विवेक चौधरी तथा बिरौल अनुमंडल के लिए प्रदीप दास, अमल बर्मन, विवेक चौधरी, श्याम किशोर, अवधेश कुमार शर्मा एवं दीपक मोहन्ता प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें