Darbhanga News: सावन में 15 करोड़ के गेरूआ वस्त्र के कारोबार के आसार

Darbhanga News:नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के लोगों में सावन मास में शिवभक्ति का रंग चढ़ गया है.

By PRABHAT KUMAR | July 27, 2025 5:29 PM
an image

Darbhanga News: राज कुमार रंजन, दरभंगा. नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के लोगों में सावन मास में शिवभक्ति का रंग चढ़ गया है. इसे लेकर स्थायी व अस्थायी बाजारों में भगवा रंग के कपड़ों की खरीददारी तेज हो गयी है. भगवा वस्त्रों की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. शिवभक्तों के बीच भगवा रंग के कुर्ता, टी-शर्ट, टोपी, झोला, पेंट, सूट-सलवार, चुनरी, साड़ी, गमछा, धोती, थैला, बगुली की काफी मांग दिख रही है. युवा ट्राउजर, टी-शर्ट आदि की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं गेरुआ टोपी भी खूब बिक रही है. युवा श्रद्धालुओं को भगवान भोलेनाथ के चित्र वाली टी-शर्ट सबसे अधिक पसंद आ रही है. कुछ में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की तस्वीर है, तो कुछ में शिव की आकृति बनी हुई है. इसके अलावा शिवलिंग, शिव परिवार, हर-हर महादेव, ओम नमः शिवाय, महाकाल टी-शर्ट पर प्रिंट किये गये हैं. कमर पर बांधने के लिए मनी बैग, हाथ में पहनने के लिए बैंड्स, बारिश से बचाव के लिए मोबाइल के कवर भी दुकानों पर उपलब्ध हैं.

कांवरियों के लिए मनी बैग तक उपलब्ध

खूब भा रहे बोल बम प्रिंट वाले कपड़े

अच्छी कमाई की उम्मीद

कपड़ा के थोक कारोबारी बताते हैं कि अभी से बाजार का मिजाज देखकर लगता है कि इस बार पूरे सावन में लाखों भक्तों की रवानगी बाबा दरबार में होने से बाजार को भरपूर कमाई देने वाली साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version