Darbhanga News: राज कुमार रंजन, दरभंगा. नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के लोगों में सावन मास में शिवभक्ति का रंग चढ़ गया है. इसे लेकर स्थायी व अस्थायी बाजारों में भगवा रंग के कपड़ों की खरीददारी तेज हो गयी है. भगवा वस्त्रों की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. शिवभक्तों के बीच भगवा रंग के कुर्ता, टी-शर्ट, टोपी, झोला, पेंट, सूट-सलवार, चुनरी, साड़ी, गमछा, धोती, थैला, बगुली की काफी मांग दिख रही है. युवा ट्राउजर, टी-शर्ट आदि की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं गेरुआ टोपी भी खूब बिक रही है. युवा श्रद्धालुओं को भगवान भोलेनाथ के चित्र वाली टी-शर्ट सबसे अधिक पसंद आ रही है. कुछ में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की तस्वीर है, तो कुछ में शिव की आकृति बनी हुई है. इसके अलावा शिवलिंग, शिव परिवार, हर-हर महादेव, ओम नमः शिवाय, महाकाल टी-शर्ट पर प्रिंट किये गये हैं. कमर पर बांधने के लिए मनी बैग, हाथ में पहनने के लिए बैंड्स, बारिश से बचाव के लिए मोबाइल के कवर भी दुकानों पर उपलब्ध हैं.
संबंधित खबर
और खबरें